Uncategorized
तहसील में सोलर पैनल सालों से पड़ा खराब,लाईट जाने पर मोबाईल की रोशनी में कर्मचारी कर रहे काम
कोटद्वार-पौड़ी जिले के लैन्सडाउन, कोटद्वार समेत धुमाकोट इलाके में हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है…मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद आज सुबह से ही बारिश जारी रही…
मौसम बदलने के साथ ही सुबह 11 बजे ही कोटद्वार शहर में अंधेरा छा गया साथ ही पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई…वहीं तहसील परिसर में भी लाइट ना होने के चलते कर्मचारी मोबाईल की रोशनी में काम करते दिखे…हांलाकि तहसील परिसर में सोलर प्लांट लगाया गया है लेकिन कई सालों से सोलर प्लांट खराब पड़ा है ऐसे में लाइट जाने पर तहसील में अंधेरा छा गया।