Uncategorized
आंधी तूफान में पेड़ गिरने से बुजुर्ग घायल,कहीं झोपड़ी जलकर हुई खाक,जगह जगह बंद रास्ते खोलने में लगी एसडीआरएफ की टीम
कोटद्वार-उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कई दिन पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था।पहाड़ी स्थानों पर बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की मौसम विभाग के द्वारा पहले ही बता दिया गया था।देर रात आए आंधी तूफान में काफी नुकसान की जानकारियां मिल रही हैं बुद्धा पार्क के पास एक वृद्ध के ऊपर पेड़ गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गये उनका बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया स्थिति गम्भीर होने के कारण रेफर कर दिया गया।
वहीं वार्ड नंबर 27 में चिंगारी से एक झोपड़ी जलकर खाक हो गई…जिसमे पार्षद कमल के द्वारा लगभग 50 हजार का नुकसान बताया जा रहा है।वही कोड़िया सेल टैक्स पर ट्रक के ऊपर एक पेड़ गिर जाने से ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया गनीमत रही कि कोई जान माल की हानि नहीं हुई
वही दुगड्डा के चौकी प्रभारी सूरत शर्मा से मिल रही सूचना के मुताबिक वहां पर भी जगह जगह रास्ते में पेड़ गिरने और बोल्डर आने की सूचना मिल रही है पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के द्वारा सभी रास्तों को खोलने का काम रात से ही किया जा रहा है जिससे आवाजाही में परेशानी ना हो।भाबर में बिजली के खंभों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली।