Uncategorized
झंडाचौक पर बह रहा सीवर,कोटद्वार वासियों को कब मिलेगी समस्याओं से निजात
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार में सीवर प्लांट के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से वार्ता करके लीज पर भूमि ले सकते हैं..कोटद्वार का ह्रदय कहा जाने वाला झंडाचौक पर सीवर बह रहा है…
वही चंद कदम की दूरी पर हनुमानजी का मंदिर भी है।श्रद्धालु गंदे पानी से गुजर कर मन्दिर में जा रहे हैं।कोटद्वार की जनता के साथ हमेशा भेदभाव इर उपेक्षा क्यों कि जाती है।कोटद्वार वासियों के लिए भी विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राजनीति में अच्छा सामंजस्य के चलते कोटद्वार के लिए सीवर प्लांट के लिए वार्ता करके लीज पर भूमि लेकर सीवर प्लांट लगवा सकती हैं।जिससे कोटद्वार वासियों को सीवर की होने वाली समस्याओं से निजात मिल सके..लेकिन विधानसभा अध्यक्ष की बातें सिर्फ हवा हवाई चल रही है..ओर धरातल पर कुछ काम नजर नहीं आ रहा है।विधायक निधि से छोटे-छोटे कामों को गिनवाकर विधानसभा अध्यक्ष अपने कद को छोटा कर रही हैं।