Uncategorized
रिहायशी इलाके में बह रहा सीवर का पानी,स्कूल आने जाने में हो रही बच्चों को परेशानी
कोटद्वार-नगर निगम कोटद्वार की मुख्य कॉलोनी गोविंद नगर में बिना बरसात के ही सीवर का गंदा पानी सड़क पर फैला हुआ है. जिससे लोगों को आने-जाने में भी बड़ी परेशानी हो रही है।
इस तरह के हालात कोटद्वार शहर में अब आम हो चुके हैं.सीवरेज लाइनों के पूरी तरह बंद हो जाने से चेंबर के ढक्कनो से पानी बाहर निकलकर बहने लगता है ऐसा नजारे रोज गोविंद नगर में गुरद्वारा के सामने देखने को मिल जाएगा।सीवरेज लाइनें सही तरीके से नहीं बनने के कारण परेशानी का सामना आम जनता को भुगतना पड़ता है।
इन नालों की सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम तो लेता है लेकिन धरातल पर कार्य नही दिखता.निगम टैक्स व चालानों पर ध्यान देने तक ही सीमित रह गया है लेकिन सड़को पर बह रहा गन्दे पानी की ओर कोई ध्यान नही दे नहीं है जिसका खामियाजा कोटद्वार की जनता को भुगतान को विवश है।छोटे छोटे बच्चे स्कूल पढ़ने इसी रास्ते से जाते हैं।जिससे बच्चों को काफी दिक्कतें आ रही हैं।गन्दे पानी के कारण बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है।
वही लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने पर भी समाधान नहीं होता है.पार्षद साहिबा को गन्दगी में रह रहे लोगों की सुध लेने की फुर्सत भी नहीं है।लोगों ने संबंधित विभाग से इस तरफ ध्यान देने की लंबे समय से मांग की है.
नगर आयुक्त का कहना है आपके माध्यम से यह मामला संज्ञान में आया है इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण करवा दिया जाएगा।