Uncategorized
छः ओर पुल खतरे की जद में पीडब्ल्यूडी ने पहले ही दे दी थी रिपोर्ट,विधायक और मुख्यमंत्री की तनातनी का खामियाजा भुगत रही कोटद्वार की जनता
कोटद्वार के सात पुल पर पहले ही खतरा मंडराने की बात बता दी गई थी विगत वर्ष नवंबर में हुए सर्वे के दौरान यह बात सामने आई थी कि कोटद्वार के सभी पुल खतरे की जद में है उसके बावजूद भी सरकार ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया जिसका नतीजा मालन नदी पर बना पुल धराशाई हो गया
वहीं और पुलों पर भी खतरा मंडरा रहा है जिस तरह से विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी 1 साल से पत्राचार की बात कह रही है इससे साफ जाहिर होता है कि अपनी ही सरकार में उनकी कोई खास अहमियत नहीं है जिस कारण उनको पैसा मांगने के लिए हाथ फैलाना पड़ रहा है उनके खुद का कहना है कि 1 साल से पत्राचार कर रही हूं लेकिन पैसा नहीं दिया गया।कोटद्वार के विधायक व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी और मुख्यमंत्री के बीच की तनातनी का खामियाजा कोटद्वार वासियों को झेलना पड़ रहा है कोटद्वार वासियों की हमेशा ही अवहेलना की जाती रही है।