Uncategorized
नलकूप की बनी सालों पुरानी नहर तोड़ी,किसानों को हो रही दिक्कतें
कोटद्वार- कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 38 मे एक भू मालिक ने क्षेत्र के किसानों के खेत मे सिचाई के लिए 45 साल पुरानी नहर तोड़ दी.
जिस पर किसानों ने विरोध जताया तो आनन फानन मे भू मालिक द्वारा ग्रामीणों के लिए नहर दूसरी जगह सिफ्ट कर पूरी करवा दी. मामला प्रकाश मे आने पर नलकूप विभाग मौके पहुँचा ओर जाँचकर पाया कि भू स्वामी द्वारा नलकूप की नहर को बिना कोई सूचना दिये तोड़ दिया गया और अन्यत्र शिफ्ट करा दिया गया , वही ग्रामीणों का कहना है कि अगर सरकारी संपति को बिना कोई अधिकारिक सूचना के इस तरह ध्वस्त किया जा सकता है तो उनके यहाँ इस प्रकार के कई और नहरें भी है जो उनके खेतों से होकर जा रही है और वही भविष्य मे सिचाई की दिक्कते हो सकती है इसलिए विभाग इस प्रकार के प्रकरण पर गंभीर होकर कार्यवाही सुनिचित् करे।