Uncategorized
मृतक के परिजनों ने लगाए पुलिस पर लापरवाही के आरोप,किया रास्ता जाम
कोटद्वार-कोटद्वार के शीतलपुर नयी बस्ती के गजेन्द्र के साथ कुछ दिन पहले कुछ लड़कों ने मारपीट की थी।जिसको कोटद्वार के बेस अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था।गजेंद्र का हायर सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।गजेंद्र की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों व गांव वालों ने हत्या आरोपियों की पकड़ के लिए हल्दूखाता के सर्वोदय चौक पर जाम लगा दिया।
वही मृतक के परिजनों ने बताया की 20 अक्टूबर को कुछ लोगों ने कलालाघाटी चौकी के समीप शराब के ठेके पर गजेंद्र के साथ मारपीट की उसके बाद हमलावरों ने गांव के नजदीक दुबारा जानलेवा हमला किया जिसमें गजेन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गया।परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए की पैसा लेकर मामले को रफा दफा कर दिया था।पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लिया होता गजेंद्र की जान बच सकती थी।कलाल घाटी के चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं।
वहीं इस पूरे मामले में एएसपी ने बताया कि पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।अब घायल की मृत्यु हो चुकी है।मुकदमे में धाराएं बड़ा ढ़ी जाएंगी और किसी तरह भी कोताही नहीं बरती जाएगी दोषियों के खिलाफ सख्त से स्कगत कार्यवाही की जाएगी।कलालघाटी पुलिस चौकी के द्वारा भी कुछ लापरवाही बरती गई है।तो उन पर पर कार्यवाही होगी।