Uncategorized
नगर आयुक्त ने बंदरो से निजात दिलाने का बीड़ा उठाते हुए निगम की गठित टीम ने पकड़े 23 बंदर,वन विभाग ने सहयोग करने से किया इंकार से,बंदरो को कहा छोड़ा जाए खड़ी हुई समस्या
कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम में बंदरों को पकड़ने के लिए कवायद शुरू हो गयी है.बंदरो को पकड़ने के लिए नगर निगम की तरफ से एक टीम गठित की गयी.नगर में आज पिंजरे लगाए गए…ओर 6 घण्टो में 23 बंदर पकड़े गए.
लेकिन वन विभाग पकड़े गए बंदरो को लेने से मना कर रहा है..ओर सहयोग करने से साफ इंकार कर दिया..जिस कारण बंदरो शिफ्ट करने में निगम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।क्षेत्र में काफी लंबे समय से बंदरो के उत्पाद मचाने की शिकायते मिल रही थी.नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने इसका संज्ञान लेते हुए बंदरो को पकड़ने के लिए प्रशिक्षित टीम का गंठन किया.
वही लोगो का मानना है कि क्षेत्र में लगातार बंदरो की संख्या बढ़ती जा रही है.रेलवे स्टेशन,हॉस्पिटल से लेकर सिद्धबली मंदिर तक कोई इन बंदरो से अछूता नही है.जिस कारण नगर निगम ने अभियान चलाया।