Uncategorized
गढ़वाल सांसद ने कहा पहाड़ो की समस्याओं का जल्द ही करेंगे समाधान,22 साल बीतने पर भी सिर्फ आश्वासन ही
कोटद्वार – सांसद गढ़वाल एवं पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत आज कोटद्वार पहुँचे। कोटद्वार पहुँचकर प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि कल बाघ प्रभावित गांव डल्ला का दौरा किया और प्रभावित परिवार से मुलाकात की।
वहां पहुँचकर उन्होंने वन विभाग के अफसरों से भी बातचीत की। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद को बताया की जब यहां बिजली चली जाती है तब रोशनी को लेकर परेशनी होती है। उस पर भी सांसद ने डीएम पौड़ी को आस-पास के कम से कम 8 से 10 गांवों में सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों ने यहां सड़क बनाने की मांग की। जिस पर डीएम को सांसद तीरथ सिंह रावत ने सड़क बनवाने के लिए आदेशित किया। ओर कहा कि फॉरेस्ट के साथ ही पीआडी और होमागार्ड भी तैनात है। ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर व्यापक कदम उठाएं जा रहे है। फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी बाघ को ट्रैक्यूलाइज करने के प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।