Connect with us

उत्तराखंड

मालन पुल को टूटे 1 वर्ष हो जाने के बावजूद पुनःनिर्माण न कराए जाने के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी व जिला युवा कांग्रेस ने क्षतिग्रस्त पुल पर किया धरना प्रदर्शन प्रदेश सरकार के खिलाफ लगाए नारे

कोटद्वार-कोटद्वार में मालन पुल को टूटे 1 वर्ष हो जाने के बावजूद मालन पुल निर्माण न कराए जाने के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी व जिला युवा कांग्रेस कोटद्वार के नेतृत्व में क्षतिग्रस्त मालनपुर में जाकर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।

भाबर की लगभग 50 हजार आम जनता का कोटद्वार बाजार से लगभग सड़क मार्ग से संपर्क खत्म हो चुका है लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी और अब जबकि दूसरी बरसात शुरू हो चुकी है तब जनप्रतिनिधियों की लचर कार्यशैली के कारण पुल का निर्माण नहीं हो पाया जिससे आम जनता में भारी आक्रोश है।महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार एवं जिला युवा कांग्रेस कोटद्वार ने भाजपा सरकार पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साल पुल का केवल एक पिलर टूटा था जिसका पुनर्निर्माण एक महीने के अंतराल में हो सकता था दूसरी ओर करोड़ों की लागत से बना वैकल्पिक मार्ग भी दो बार क्षतिग्रस्त हो जाना यह दर्शाता है कि भाजपा की सरकार जनता को गुमराह कर रही है और भ्रष्टाचार में लिप्त है इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों को शीघ्र सजा होनी चाहिए।पीडब्ल्यूडी कही न कही जनप्रतिनिधि को गुमराह कर रहा है और बरसात में काम शुरू करवाया गया…ओर पीडब्ल्यूडी की मेहरबानी से करोड़ों रुपए पानी मे बह गए।कांग्रेस पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि जानबूझकर दूसरी बरसात का इंतजार करके निर्माण कार्य करवाना सरासर घोटाला है और इसमें आम जनता के पैसों का दुरुपयोग हो रहा है पार्टी मांग करती है कि शीघ्र ही पुल का निर्माण कराया जाए साथ ही बरसात में आपदा से बचने के कोटद्वार में त्वरित इंतजाम सरकार सुनिश्चित करे, वरना आम जनता के सहयोग से उग्र आंदोलन पर कांग्रेस पार्टी को मजबूर होना पड़ेगा ।

More in उत्तराखंड

Trending News