Uncategorized
विधायिका का कहना है अतिक्रमण हटने के बाद बाजार लग रहा सुंदर,तस्वीरें कुछ और ही कर रही हैं बयां
कोटद्वार में व्यापारियों के साथ वार्ता करते हुए रितु खंडूरी ने कहा कि कोटद्वार में बाजार से अतिक्रमण हटने के बाद वह बहुत सुंदर लग रहा है और आने जाने में भी आसानी हो रही है।
अतिक्रमण हटाना जरूरी है लेकिन सिर्फ व्यापारियों को परेशान करके अतिक्रमण हटाना सरासर व्यापारियों के साथ अन्याय है।व्यापारियों के द्वारा बरामदे खोल दिए गए हैं
उसके बावजूद अभी तक ना तो नालियों को पीछे किया गया है न ही वहां से पोल हटाये गए हैं।जिससे बाजार की स्थिति जस की तस बनी हुई है।विधायिका ऋतु खंडूरी को बताना चाहते हैं कि लाल बत्ती से लेकर थाने तक के विजुअल तो कुछ और ही कहानी कह रहे हैं।रविवार को कोटद्वार बाजार की छुट्टी होती है।छुट्टी वाले दिन यह हालात हैं।कोटद्वार में बाकी दिनों तो स्थिति बहुत खराब होती है।