Connect with us

उत्तराखंड

पूर्व पार्षद ने कहा एसडीएम प्रमोद कुमार ने किन्नरों के नेग 2100,3100 करवाये थे वर्तमान प्रशासन क्यों बैठा है चुप्पी साधे,सौरभ ने 15 के बाद तहसील के घेराव क्यों दी चेतावनी ?

कोटद्वार-कोटद्वार में एक बार फिर किन्नरों के नेग को लेकर कोटद्वार वासियों में नाराजगी है।इसी संदर्भ में पूर्व पार्षद सौरभ नौडियाल तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन प्रेषित किया।जो किन्नर शहर में घूम रहे हैं उनको हम जानते भी नहीं है न ही वह लोकल के लगते हैं।सौरभ नौटियाल का कहना है कि उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार के समय में नियम बनाया गया था।

2100 और 3100 रुपए से ज्यादा की मांग करने पर किन्नरों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी… साथ ही उनका कहना है कि जो नियम प्रमोद कुमार के समय बनाया गया था वर्तमान में उसका पालन नहीं करवाया जा रहा है।अगर 15 तारीख तक इस मुद्दे के साथ साथ ओर समस्याओं पर भी कोई निर्णय नहीं लिया गया।उस स्थिति में स्थानीय जनता तहसील का घेराव करेगी।जिसकी पूरी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड