उत्तराखंड
खबर का हुआ असर,अस्पताल के शौचालयों के खुले ताले,मरीजों व तीमारदारों की समस्या का हुआ समाधान
कोटद्वार-बेस अस्पताल में शौचालयों पर ताले लगाने की समस्या की खबर केदार दर्पण में लगने के बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत कदम उठाए हैं और मरीजों व तीमारदारों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए शौचालय में लगे ताले खोल दिए गए हैं… फिलहाल सफाई भी करवा दी गई है।अस्पताल में बने शौचालयों में ताले लगे होने और पीने के पानी की समस्या को लेकर तीव्र प्रतिक्रिया सामने आई थी ओर केदार दर्पण ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत अस्पताल में बने शौचालयों का उपयोग न होने की खबर ने सोशल मीडिया ने सवाल खड़े कर दिए थे और स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त की थी।अस्पताल में ताले लगे शौचालयों की समस्या पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने शौचालय के ताले खोलने के आदेश दिए और सफाई भी करवाई गई। मरीजों और उनके तीमारदारों को अस्पताल में शौचालय में लगे ताले खुलने से समस्या का समाधान हो गया है।
इसके साथ ही,पीने के पानी की समस्या को भी गंभीरता से लिया गया है और पानी की सुविधाओं को बहाल किया गया है।अब तीमारदारों को बाहर से पानी लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।लेकिन पीने के पानी पर लगी सिंक बहुत गंदा होने के कारण वहां से पीने का पानी लेना बीमारियों को न्यौता देना है।इस पर अस्पताल प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है….साथ ही तीमारदारों को भी चाहिए कि पब्लिक प्रॉपर्टी को अपना समझकर इस्तेमाल करें और गंदगी न करें।