Connect with us

उत्तराखंड

आमसौड़ के ग्रामीणों का सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू


कोटद्वार-यमकेश्वर दुगड्डा के पहाड़ी में बसे आमसौड़ इलाके के ग्रामीण महिलाओं ने सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है…ग्रामीण महिलाएं  हाइवे के पास अपने बच्चों के साथ धरने में बैठ गयी हैं…

दरअसल आमसौड़ गांव के सामने की पहाड़ी भूस्खलन होने से लागातर दरक रही  जिससे गांव पर भूस्खलन में दबने का खतरा बना हुआ है…बरसात के दौरान भारी भूस्खलन के खतरे को देखते हुए इस साल  15 परिवारों ने गांव से पलायन कर दिया जबकि कई परिवार डर के साए में रहने को मजबूर हैं….ग्रामीणों की मांग है कि अगली बरसात से पहले गांव के सामने की पहाड़ी का ट्रीटमेंट किया जाए जिससे ग्रामीण चेन की सांस ले सकें।

More in उत्तराखंड

Trending News