उत्तराखंड
नयार नदी में नहाने गए 21 वर्षीय युवक की डूबने से मौत,परिजनों में मचा कोहराम
पौड़ी गढ़वाल-उत्तर प्रदेश के रानीपुर सोपरी का रहने वाला 21 वर्षीय हरविंदर की डूबने से मौत हो गई।मृतक के मामा ने बताया कि हरविंदर मोटरसाइकिल मैकेनिक काम करता था।

हरविंदर सिमखेत पुल पेट्रोल पंप के पास अपने तीन साथियों के साथ नयार नदी में आज नहाने गया था ओर नदी में डूबने से युवक की मृत्यु हो गई है।हरि सिंह नेगी व तीरथ सिंह भंडारी ने मृतक को बाहर निकाला।मृतक का पता हरविंदर सिंह s/o महेंद्र सिंह उमर 21 वर्ष शिवपुरी सहारनपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया गया है।




