Uncategorized
निगम के द्वारा लकड़ी पड़ाव में टाइल्स बिछाने का कार्य करवाया जा रहा,पानी की लीकेज लाइनों पर ही बिछा दी ठेकेदार ने टाइल्स लाखों रुपए को ठिकाने लगा रहा ठेकेदार
कोटद्वार-कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव में रशीदिया मस्जिद के पास नगर निगम की तरफ से टाईल्स बिछाने का काम चल रहा है
वहीं पर जगह-जगह पानी की लाइनें भी लीकेज हो रही है ठेकेदार के द्वारा उन पाइप लाइनों को जल संस्थान से कहकर ठीक ना करवा कर उस पर टाईल्स बिछाकर अपने काम की इतिश्री कर दी।तस्वीरों में साफ देख सकते हैं।वही स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारे मना करने के बावजूद भी ठेकेदार सुनने को तैयार नहीं है…और यहां पर टाइल्स बिछा दी जगह-जगह पानी की लीकेज होने के कारण टाइल्स अभी से ही धसने लगी है जिससे बरसात में स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा हमेशा आम जनता को भुगतना पड़ता है।सड़क के काम मे खानापूर्ति करके ठेकेदार निकल लेता है ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट कर देना चाहिए।