उत्तराखंड
अतिक्रमण हटाने गई निगम की टीम ओर स्थानीय निवासी की बहस पहुंची हाथापाई तक
कोटद्वार-कोटद्वार की नीलकंठ कॉलोनी में कल नगर निगम की टीम और कुछ स्थानीय लोगों के बीच मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। नगर आयुक्त कोटद्वार पीएल शाह ने बताया कि कल नीलकंठ कॉलोनी में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार एनाउंस किया गया था जिसके बाद ज्यादातर लोगों ने अपना अतिक्रमण खुद हटा लिया था,

लेकिन बार बार अनुरोध करने के बाद भी कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया जिसपर कार्यवाही करते हुए कल नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची और इसी दौरान कहासुनी होने के बाद निगम की टीम से मारपीट शुरू की, और तब निगम की महिलाओं ने खुद का बचाव करते हुए उनका विरोध किया। बताया कि इस मामले में सरकारी काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है,
वही इस मामले में नीलकंठ कॉलोनी निवासी कामिनी नेगी ने भी कोटद्वार कोतवाली में तहरीर देते हुए निगम के कर्मचारियों द्वारा उनके परिवार वालों से मारपीट करने के आरोप लगाए है और बताया कि उनकी माता दिल की मरीज़ है जिनके साथ भी मारपीट की गई है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वही पार्षद का कहना है कि अतिक्रमण हटाने से पहले निगम के द्वारा मुझे भी कोई जानकारी नही दी गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
