Uncategorized
प्रशासन ने कहा पटाखे बाजार से दूर लगेंगे,देखना होगा किसकी चलती है प्रशासन की या नेतागिरी
कोटद्वार – दिवाली पर आतिशबाजी बेचने वालों को प्रशासन से केवल तीन दिन का लाइसेंस दिया जाएगा.
नगर के ग्रस्टनगंज मैदान व मोटाढांक इलाके में सभी दुकानें लगेंगी. बाजार या अन्यत्र दुकानों में पटाखे बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. यह निर्णय कोटद्वार एसडीएम प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया गया है. तहसील सभागार में तहसील प्रशासन, पुलिस, फायर विभाग और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक हुई.
वही एसडीएम कोटद्वार ने कहा कि पटाखों की दुकान के आसपास पानी, रेत और फायर उपकरण रखने अनिवार्य होंगे. कहा कि नियम तोड़ते पकड़े जाने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा.यह निर्णय हर साल प्रशासन के द्वारा लिया जाता है लेकिन आखिरी समय पर कुछ नेतागिरी करते हुए बाजार में ही लगवा देते हैं।अब देखना होगा इस बार प्रशासन की चलती है या फिर नेतागिरी