Connect with us

उत्तराखंड

जिलाधिकारी कैंप कार्यालय व उपजिलाधिकारी के आवास के बाहर रेड़ी,ठेली व पार्किंग का बना अड्डा,प्रशासन अपने आस पास का अतिक्रमण हटाने में नाकाम

कोटद्वार-कोटद्वार के बद्रीनाथ मार्ग पर बने जिलाधिकारी के कैम्प कार्यालय ओर उपजिलाधिकारी के आवास के बाहर भी अतिक्रमण से अछूता नहीं है ऑडिटोरियम के नीचे बनी दुकानों को किराए पर दिया हुआ है… कुछ दुकानदारों ने किराए पर दुकान ली हुई है।उनका समान दुकान के अंदर नही बाहर पार्किंग की जगह पर ही दुकान लगा रखी है।निगम की तरफ से कई बार चलानी कार्यवाही की गई है।

उसके बावजूद भी वह वही डटे रहते है।यही स्थिति जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के कैंप कार्यालय और उपजिलाधिकारी के आवास के बाहर है।जहां पर रेडी,ठेली व पार्किंग का अड्डा बना हुआ है।खबरों के माध्यम से पहले भी कई बार उपजिलाधिकारी का ध्यान इस और दिलाया गया है।हालांकि जिलाधिकारी कैंम्प कार्यालय के गेट पर एक गार्ड की तैनाती भी रहती है।उसके बावजूद कोई भी गाडी पार्क करके चला जाता है…तहसील प्रशासन अपने आसपास का अतिक्रमण हटाने में ही नाकाम साबित हो रहा है।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड