उत्तराखंड
छात्र संगठन के चुनाव स्थगित किये जाने के विरोध में कोटद्वार महाविद्यालय के बाहर छात्रों ने धन सिंह का फूंका पुतला
कोटद्वार-कांग्रेस के छात्र विंग NSUI भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं,छात्र व छात्र प्रतिनिधियों ने NSUI के प्रदेश महामंत्री राजा आर्य की अगुआई में उत्तराखंड बीजेपी सरकार एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के गैरजिम्मेदाराना रवैए के कारण छात्र संगठन के चुनाव स्थगित किए जाने के विरोध में भाजपा की प्रदेश सरकार और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का महाविद्यालय कोटद्वार के गेट के निकट पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया।
इस अवसर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी लचर कार्य प्रणाली के चलते छात्र संगठनों के चुनाव न कराकर छात्रों और युवाओं की लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति छात्रों के विश्वास एवं आस्था को ध्वस्त करना चाहती है। NSUI के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि छात्र सरकार की नकारात्मक कार्य प्रणाली के चलते व्यापक स्तर पर प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाएगी।