उत्तराखंड
देवीखाल के पास देर रात हुआ हादसा,यात्री की मौके पर ही मौत,ड्राइवर की हालत गम्भीर
कोटद्वार-पौड़ी हाइवे पर देविखाल के पास देर रात सड़क हादसा हुआ…हादसे में एक मैक्स पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा…गाड़ी में ड्राइवर ओर एक यात्री था।हादसे में ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।

ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल है…वहीं मृतक यात्री बिहार का रहने वाला है जो मजदूरी का काम करता है और मजदूरी के लिए सिरयाखाल जा रहा था।
