Uncategorized
सिमडी हादसे के बाद भी गहरी नींद में सोया विभाग,जीएमओ की चलती बस के निकले दोंनो टायर
पौडी गढ़वाल के सिमडी की बस दुर्घटना के बाद भी जीएमओ गहरी नींद से नहीं जाग रहा है।जीएमओ की बसों में जान जोखिम में डालकर यात्री सफर करने को मजबूर हैं।कोटद्वार से रिखणीखाल के लिए कल 12 बजे जीएमओ की बस यात्रियों से भरकर बस रिखणीखाल के लिए निकली।फतेहपुर के पास गाड़ी खराब हो गई सूचना मिलने पर कोटद्वार जीएमओ से दूसरी बस भेजी गई।अभी कुछ ही दूर पहुंची थी की बस के दोनों पहिये निकल गए गनीमत रही कोई हादसा नही हुआ।इतनी जिंदगियां जाने के बाद भी विभाग होश में नही आ रहा है।
सवाल ये उठता है कि विभाग अपनी गाड़ियों की सर्विस ठीक से क्यो नही करता।अकसर देखा गया है कि डीजल भी सवारी भरने के बाद ही पम्प पर जाकर भरवाते हैं जो कि नियम विरुद्ध है।परिवहन मंत्री इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी संज्ञान नही लिया न ही कोई गाइड लाइन जारी की है।