Uncategorized
रेंजर ओर स्थानीय जनता में रूट डायवर्ट करने को लेकर हुई बहस
कोटद्वार-बारिश में कल मालन नदी का पुल टूट जाने से भावर वासियों को संकट गहराने लगा है।
आम जनमानस को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसके लिए वैकल्पिक मार्ग को दुरुस्त किया जा रहा है। वैकल्पिक मार्ग को सुचारू करने के लिए मवाकोट से कण्श्रवाम के मार्ग को सही करने के लिए जेसीबी लगाकर मार्ग को आवाजाही के लिए तैयार किया जा रहा है।वह विभाग के द्वारा जेसीबी लगा दी गई है…. वही स्थानीय जनता इसका विरोध कर रही है।जिसको लेकर रेंजर ओर जनता के बीच काफी देर तक बहस होती रही।