Uncategorized
पॉलिथीन व्यापारी ने सीज गोदामों का भरा जुर्माना, उपजिलाधिकारी ने खुलवाए ताले
कोटद्वार-कोटद्वार के जौनपुर में 6 दिसंबर को गोदामों में भारी मात्रा में पॉलीथिन पाई गई थी।जिसके बाद उपजिलाधिकारी की निगरानी में गोदामो को सीज कर दिया गया था।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध होने के बाद भी पॉलीथिन व्यापारी लगातार बेच रहे हैं।उपजिलाधिकारी ने बताया कि व्यापारी ने जुर्माने भर दिया है और उसके यह जो सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान था उसको अपने कब्जे में ले लिया है।भविष्य में दुबारा बेचते पाए गए तो इससे बड़ी कार्यवाही की जाएगी।
वही दूसरी ओर कुछ थोक व्यापारी अभी भी चोरी छिपे सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने से बाज नही आ रहे हैं।