उत्तराखंड
भावर में दुकानदार शराब की बोतलों में धड़ल्ले से बेच रहे पेट्रोल,सम्बंधित विभाग सोया गहरी नींद
कोटद्वार: घर-घर शराब की बिक्री की खबरों के बीच अब कोटद्वार के भाबर इलाके में दुकानों पर खुले आम पेट्रोल बेचा जा रहा है।यह स्थिति उस समय उजागर हुई जब मीडिया की एक टीम ने शिकायतों की पुष्टि करने के लिए मौके का दौरा किया।सूत्रों के अनुसार,पेट्रोल पंप से सीधे दुकानों पर पेट्रोल की सप्लाई की जा रही है।शराब की 750 मिली लीटर की बोतलों में ₹100 और रॉयल स्टैग की हाफ बोतल में ₹50 का पेट्रोल मिल रहा है।पेट्रोल पंप से महंगा दिया जा रहा है।पेट्रोल पंप पर 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 93 रुपये है।
जबकि भावर के दुकानदार 750 मिली.100 रुपये में दे रहे हैं।दुकानों के बाहर बिना किसी सुरक्षा उपाय के बड़े पैमाने पर पेट्रोल भंडारण किया जा रहा है।रिहायशी इलाकों में यह अवैध बिक्री धड़ल्ले से चल रही है,जिससे कभी भी बड़े हादसों की आशंका बनी हुई है। दीपावली के नजदीक होने के बावजूद प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रहा है।
नियमों के अनुसार,ज्वलनशील पेट्रोल और डीजल की बोतल या केन में बिक्री अवैध है।फिर भी,पेट्रोल पंप संचालक अधिक लाभ के चक्कर में ग्रामीणों को बोतलों और केनों में ये पदार्थ बेच रहे हैं।पेट्रोल पंप ज्यादा दूर नहीं हैं,फिर भी आस-पास के क्षेत्रों में यह बिक्री खुलेआम जारी है। इससे व्यापारियों में कोई डर नहीं है, जबकि प्रशासन की अनदेखी से स्थिति और गंभीर हो रही है।
स्थानीय दुकानदार जो कि विकलांग है पेट्रोल बेच रहा है।यदि कोई हादसा होता है, तो वह भागने में भी असमर्थ होगा।दुकानों में आग बुझाने के उपकरण भी नहीं हैं और दीपावली का त्यौहार है।जगह जगह पटाखे के दुकानें भी लगाई जा रही हैं।वही अक्सर शॉर्ट सर्किट की घटनाएं भी होती रहती है।ऐसे में दुकान के अंदर पेट्रोल रखा होना किसी बड़े हादसे को न्यौता दे रहा है।
आपूर्ति विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं।आम जनता को इस बारे में जानकारी है,ओर संबंधित विभागों को इसकी जानकारी नहीं होना एक गंभीर मामला है।नागरिकों की मांग है कि संबंधित विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और ऐसे दुकानदारों और पेट्रोल पंपों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए।