उत्तराखंड
पौड़ी–कोटद्वार हाईवे दो दिन के लिए बंद, पहाड़ ढहने से आवागमन हुआ ठप
पौड़ी : पौड़ी–कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने वालों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। मल्ली सतपुली के पास सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान पहाड़ का बड़ा हिस्सा अचानक ढह गया…जिससे भारी मात्रा में मलबा सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया। हादसे के बाद मार्ग पर यातायात पूरी तरह रोक दिया गया है।
निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों के अनुसार मलबा काफी अधिक है और उसे पूरी तरह हटाने में कम से कम 48 घंटे का समय लग सकता है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए फिलहाल सड़क खोलना संभव नहीं है…क्योंकि पहाड़ से लगातार पत्थर गिरने की आशंका बनी हुई है। स्थिति को गंभीर मानते हुए तहसीलदार सतपुली ने जिलाधिकारी गढ़वाल को राष्ट्रीय राजमार्ग को आगामी दो दिनों तक बंद रखने की संस्तुति भेजी है। इसके बाद प्रशासन ने एहतियातन मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहने की अवधि में….सतपुली–कांडाखाल–सिसल्दी–दुगड्डा मार्ग को वैकल्पिक रूट के रूप में उपयोग में लाया जाएगा…ताकि आवश्यक सेवाओं और आपात वाहनों की आवाजाही बनी रह सके।
मौके पर संबंधित विभागों की टीमें और मशीनें लगातार मलबा हटाने के कार्य में जुटी हुई हैं। प्रशासन का कहना है कि स्थिति पूरी तरह सुरक्षित होने के बाद ही मार्ग को खोला जाएगा। यात्रियों से यात्रा पर निकलने से पहले सड़क की ताजा स्थिति की जानकारी लेने और सावधानी बरतने की अपील की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
