Uncategorized
दैवीय आपदा में ट्रेचिंग ग्राउंड की गिरी दीवार पर उपजिलाधिकारी ने निगम को एनजीटी का हवाला देते हुए थमाया नोटिस
कोटद्वार-उत्तराखंड सहित पूरे देश मे इस वक्त आपदा जैसे हालात हो रखे हैं।उत्तराखंड के कोटद्वार में भी लगातार बारिश पड़ते हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है…कोटद्वार में कही पुल टूट गया है तो कहीं सड़क ही नदी में समा गई है।कोटद्वार के मुक्ति धाम के पास खोह नदी से लगा हुआ ट्रेंचिंग ग्राउंड की दीवार का कुछ हिस्सा आपदा की भेंट चढ़ गया….भूकटाव हो जाने के कारण ट्रेचिंग ग्राउंड का कूड़ा नदी में गिर गया…
समय की नजाकत को समझने की जगह उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने एनजीटी के नियमो का हवाला देते हुए निगम को नोटिस थमा दिया।उपजिलाधिकारी ने नोटिस में स्पष्ट भी किया है कि दैवीय आपदा के कारण दीवार टूटना स्वीकार भी किया है।इस मुश्किल घड़ी में सभी विभागों को एक दूसरे का सहयोग करते हुए जनता की सुरक्षा सर्वोपरि होना चाहिए।प्राकृतिक कारणों से होने वाले कृत्य पर नोटिस देना बचकानी हरकत कही जा सकती है।ट्रेचिंग ग्राउंड के मुद्दे पर कुछ दिन पहले एडीएम इला गिरी की अध्यक्षता में बैठक होनी थी…मौके पर सभी अधिकारी व वहां की स्थानीय जनता चिलचिलाती धूप में इंतजार ही करते रहे लेकिन मैडम साहिबा नदारद रहीं और कई घँटों के इंतजार के बाद अधिकारी और जनता वापस चले गए।