उत्तराखंड
13 जुलाई 2023 को आपदा में टूटे पुल के कारण परेशान ग्रामीण,स्कूली बच्चे रेलवे लाइन क्रॉस करके जा रहे स्कूल,तहसील के चक्कर काट रहे अनूप विहार के लोगों की सुध लेने को तैयार नहीं प्रशासन,निगम को सौंपा ज्ञापन
कोटद्वार-जहाँ एक ओर हमारे देश के प्रधानमंत्री डिजिटल भारत की बात करते हैं,वही कोटद्वार का प्रशासन 1500 की आबादी वाले क्षेत्र को मार्ग देने में नाकाम साबित हो रहा है।जी हां हम बात कर रहे हैं कोटद्वार के अनूप विहार की।कोटद्वार के कौड़िया के समीप अनूप विहार का संपर्क पुल टूटने से पूरी तरह से शहर से कट चुका है।जिससे वहां रहने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अनूप विहार की 1500 की आबादी आर्मी के पुल से ही आना जाना करती आ रही थी।पिछले साल 13 जुलाई की आपदा में आर्मी का पुल टूट गया था।जब से वह पुल टूटा है वह क्षेत्र एक टापू में तब्दील हो चुका है।उनके पास अन्य कोई वैकल्पिक मार्ग नही है।स्कूली बच्चे भी रेलवे लाइन क्रॉस करके जाते हैं।जिससे जान माल का खतरा बना रहता है।रास्ता न होने के कारण बीमार को ले जाने की सुविधा नही होने के चलते अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है।नगर निगम के सहायक आयुक्त को ज्ञापन देते हुए उन्होंने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।
अनूप विहार की महिलाओं का कहना है कि हम काफी लंबे समय से तहसील प्रशासन के पास चक्कर लगा रहे हैं।लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।आज निगम के पास अपनी समस्या को लेकर आये हैं।पुल टूटने से बीमार व गर्भवती महिलाओं को आने-जाने में समस्या हो रही है लंबा समय बीत जाने के बाद भी पुल का निर्माण नहीं हुआ है।जिसके कारण लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बार-बार तहसील के चक्कर भी लगा रहे हैं लेकिन विभाग सुनने को तैयार नहीं है।