उत्तराखंड
जशोधरपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र की फैक्ट्रियों को अन्य जगह शिफ्ट करने के लिए जिलाध्यक्ष यूथ कॉंग्रेस के नेतृत्व में स्थानीय क्षेत्रवासियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
कोटद्वार-कोटद्वार के भावर क्षेत्र के जशोधरपुर के इंडस्ट्रियल क्षेत्र में फैक्ट्रियों से उठ रहे धुएँ के कारण लगभग 50000 लोग प्रभावित हो रहे हैं।फैक्ट्रियों के कारण प्रदूषण हो रहा है।इन फैक्ट्रियों को कहीं और शिफ्ट करने के लिए उपजिलाधिकारी के माध्यम से यूथ कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में स्थानीय जनता ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।क्षेत्र वासियों के कहना है
कि फैक्ट्रियों से होने वाले प्रदूषण से दमा,आँखों मे जलन,खुजली,गले मे खराश व अन्य कई बीमारियों हो रही हैं…साथ ही वहाँ बने घर भी बदरंग हो रहे हैं।फैक्ट्रियों को स्थानांतरित करने के लिए पहले भी कई बार पत्राचार किया जा चुका है लेकिन प्रशासन कोई सुध लेने को तैयार नहीं है।