Uncategorized
मेयर साहिबा ने निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ वित्तीय हानि की मुख्यमंत्री पोर्टल में करी शिकायत,मामला मीडिया में आने पर सफाई देते हुए कहा मैंने नही की,मेरे पर्सनल फोन से किसी ने कर दी होगी
कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम की मेयर हेमलता नेगी ने अपने ही निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल में 3 जुलाई 2022 को नगर निगम में हो रही वित्तीय हानि को लेकर शिकायत दर्ज करवाई।जिस पर दो बार पूर्व आयुक्त के द्वारा जांच पड़ताल के बाद आख्या प्रेषित कर दी गई थी कि इस तरह का कोई भी मामला नहीं है।
उसके बावजूद मुख्यमंत्री पोर्टल में डाली गई शिकायत पर मेयर को फोन करके जांच से संतुष्ट होने की बात पूछी गई जिस पर मेयर ने जांच से असंतुष्ट होना कहा…और जांच को जारी रखने की बात कही।वही इस मामले में मेयर हेमलता नेगी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस शिकायत की जानकारी मुझे नहीं है और मेरे निजी फोन से किसी के द्वारा यह शिकायत की गई है।मेयर साहिब की ही बात को मानते हैं तो उन्होंने इस गंभीर मामले पर उस व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं की और जब मुख्यमंत्री पोर्टल से जांच पर संतुष्ट होने की बात पूछी गई….तब उन्होंने जांच को जारी रखने की बात क्यों कहीं….मेयर साहिब की यह बात गले नहीं उतरती है कि उनके पर्सनल फोन से किसी ने मुख्यमंत्री पोर्टल में निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों की वित्तीय हानि की शिकायत दर्ज करवाई और मेयर को इसकी जानकारी तक नहीं है।वह अपनी ही बात में उलझती नजर आई।उनके पर्सनल फोन से इस तरह किसी के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत दर्ज करवा कर निगम की छवि को खराब किया जा रहा है तो मेयर साहिबा को उक्त व्यक्ति के खिलाफ कोटद्वार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवानी चाहिए थी जो की ऐसा नहीं हुआ इससे साफ जाहिर होता है कि यह शिकायत मेयर साहिबा के द्वारा ही कि गई है।अब मीडिया के सवालों से बचने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति का सहारा ले रही हैं।