Connect with us

उत्तराखंड

त्रिस्तरीय चुनाव में मतदान नहीं करेंगे मलाणा गांव के ग्रामीण,लगातार संघर्ष के बाद भी सड़क सुविधा नहीं मिलने पर जताया रोष

Ad


*समय से उपचार नहीं मिलने के कारण हो चुकी है असमय मौतें*
जयहरीखाल/कोटद्वार-राज्य गठन के बाद भी सड़क सुविधा से वंचित जयहरीखाल ब्लॉक के अंतर्गत मलाणा गांव के ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय चुनाव में मतदान न करने का निर्णय लिया है। कहा कि जब ग्रामीणों को मूल सुविधा ही उपलब्ध नहीं हो पा रही है तो उनका वोट करने का क्या फायदा है। आज भी ग्रामीणों को मुख्य मार्ग घेरवा से गांव तक पहुंचने के लिए चार किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। समय से उपचार नहीं मिलने के कारण पिछले तीन वर्षों में पांच ग्रामीण अपनी जान गंवा चुके हैं।


समस्या के संबंध में मलाणा गांव के ग्रामीणों ने सतपुली तहसील में उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। ग्रामीण मनमोहन जुयाल, वाणी बिलास जुयाल ने बताया कि राज्य गठन के बाद भी उन्हें सड़क सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। नतीजा सड़क के अभाव में लगातार गांव से पलायन होता जा रहा है। आज भी मुख्य मार्ग घेरवा से गांव तक जाने के लिए ग्रामीणों को खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी बीमार व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने में होती है। बताया कि पूर्व में आश्वासन के बाद भी अब तक धरातल पर सड़क निर्माण के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण स्वयं को आधुनिकता से कटा हुआ महसूस कर रहे हैं। कहा कि मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण उनका मतदान से भी भरोसा उठ गया है। ऐसे में उन्होंने वर्तमान में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान न करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर हरीश चंद्र जुयाल, सुरेंद्र प्रसाद जुयाल, सुलोचना देवी, रजनी देवी, अर्मिला देवी, बीना देवी, बसंती देवी, यशोदा देवी, ज्योति देवी, विजय लक्ष्मी देवी, सुमित्रा देवी, संपत्ति देवी, रोशनी देवी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News