उत्तराखंड
कोटद्वार पुलिस ने एएसपी चंद्र मोहन सिंह के नेतृत्व में फड़,रेडी व ठेली लगाने वालों को नगर निगम से लाइसेंस लेने के लिए की अपील
कोटद्वार-कोटद्वार पुलिस ने एएसपी चंद्र मोहन सिंह के नेतृत्व में फड़,रेडी व ठेली लगाने वालों को नगर निगम से लाइसेंस लेने के लिए अपील की।जिसके पास भी नगर निगम का लाइसेंस नहीं होगा उसको फड़ या ठेली नहीं लगाने दी जाएगी….साथ ही रेडी ठेली वालों के लिए अलग अलग जगह चिन्हित की जाएगी।
सभी को अलग अलग क्षेत्रों में रेडी ठेली लगाने के लाइसेंस दिए जाएंगे और वह उसी क्षेत्र में ठेली लगा सकेगा।ठेली पर निगम का लाइसेंस भी लगाना अनिवार्य होगा।अगर दूसरे स्थान पर कार्य करते पाए जाते हैं उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।इस तरह की व्यवस्था होने से शहर में लगने वाले जाम से राहत व अपराधिक घटनाओं पर भी अंकुश लग सकेगा।