उत्तराखंड
कोटद्वार पुलिस ने नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, 495 ग्राम चरस सहित तीन गिरफ्तार
कोटद्वार-उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” को गति देते हुए, पौड़ी पुलिस लगातार नशे के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में 11 दिसंबर, 2025 को कोटद्वार पुलिस, ANTF और CIU की संयुक्त टीम ने मालनपुल, कोटद्वार के पास 03 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से कुल 495.09 ग्राम चरस बरामद हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों में संदीप शर्मा, मृत्युंजय और कमलेश शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह चरस क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर अधिक मुनाफा कमाने के लिए खरीदी गई थी। पुलिस अब मुख्य सप्लायर सोनू की तलाश कर रही है।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार में धारा 8/20/60 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस का कहना है कि अभियान के तहत नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त सभी व्यक्तियों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और उन्हें सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
