Uncategorized
तुसरानी में सरकारी जमीन पर बने रिसॉर्ट पर कार्यवाही के नाम पर काटा फोन,मैडम साहिबा की खास मेहरबानी
कोटद्वार से 25 किलोमीटर दूर लैंसडाउन ओर फतेहपुर के बीच मे पड़ने वाले तुसरानी गांव में सरकारी जमीन पर रिसॉर्ट बनाए गए हैं।अधिकारियों को इस बात की जानकारी होने के बाद भी उस रिसॉर्ट पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
अंकिता हत्याकांड के बाद जिस तरह से पूरे उत्तराखंड में बवाल मचा हुआ है।ऐसे में ये बेलगाम अधिकारी अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं लैंसडौन के अंतर्गत आने वाले इस रिजॉर्ट पर उपजिलाधिकारी की खास मेहरबानी नजर आ रही है।एक संयुक्त टीम के द्वारा कल लैंसडाउन और फतेहपुर के लगभग सभी रिसॉर्ट में चेकिंग अभियान चलाया गया और बहुत सारी अनियमितताएं भी पाई गई।
लेकिन लैंसडाउन और फतेहपुर के बीच पड़ने वाले इस रिसॉर्ट पर मैडम साहिबा की टीम उसके पास से आंख मूंदकर निकल गई।इस बारे में जब उपजिलाधिकारी से इस बार मे मीडिया द्वारा उनसे बात की गई।उपजिलाधिकारी ने स्वीकार भी किया कि यह रिसॉर्ट सरकारी जमीन पर बना हुआ है।लेकिन कार्यवाही क्यों नही की गई सुनते ही मैडम साहिबा ने फोन काट दिया।जिससे साफ प्रतीत होता है कि इस रिसॉर्ट पर मैडम की खास मेहरबानी है।मुख्यमंत्री के आदेशों को भी दरकिनार कर दिया गया है।यहां तक की औने पौने पैसों में रजिस्ट्री भी करवा दी गई।जहां ऐसे अधिकारी हो पहले कार्यवाही इन अधिकारियों पर होनी चाहिए।जो ऐसे लोगों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं