Uncategorized
एन एच नींद में ओर निगम तहबाजारी के नाम पर करवा रहे हाइवे पर अतिक्रमण,ऐसे होगा मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन
कोटद्वार-कोटद्वार में अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम लगातार अभियान चला रहा है..लेकिन हाइवे पर तहबाजारी की पर्ची काट कर अतिक्रमण करने वालों को बसाया जा रहा है।
हाइवे पर अतिक्रमण करने वालों का कहना है 20 रुपये रोज की पर्ची कटवाते हैं इसलिए हम यहाँ बैठे हैं।पड़ोसी राज्य से आने वालों को तहबाजारी के नाम पर 600 रुपये महीने देकर हाइवे पर बैठने वालों की दिन पर दिन तादाद बढ़ती जा रही है…ओर इन पर रोक लगाने वाला कोई नही है।एन एच गहरी नींद में सोया है जिसकी नींद खुलनी मुश्किल नजर आ रही है।मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन कैसे हो पायेगा।
वर्तमान मे हाइवे पर बैठने वालों के कोड़िया से लेकर सिद्धबली मंदिर तक अपने पैर पसार चुके हैं।नगर निगम ने तहबाजारी के नाम पर रेवेन्यू आ रहा है कह कर पल्ला झाड़ लिया।अतिक्रमण करने वालों को किसी का भी खौफ है..साथ ही कुछ साल पहले चौड़ीकरण करने के नाम पर छायादार पेडों की बलि दे दी गई थी चौड़ीकरण तो नही हो पाया अतिक्रमण जरूर हो गया है।जिदको हटाना प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है।कही न कही ऐसे लगता है कि एन एच नींद में ओर नगर निगम 20 रुपये की पर्ची काट कर नेशनल हाइवे पर अतिक्रमण करवा रहा है।