Uncategorized
सोशल मीडिया के माध्यम से मिली नाबालिग की जानकारी, गाजियाबाद से सकुशल लाई कोटद्वार पुलिस
कोटद्वार-कोटद्वार के दुगड्डा से 15 मार्च को नाबालिग छात्रा घर से स्कूल जाने का कहकर निकली थी ओर वापस नही आई।जब शाम तक लड़की घर नही आई तब परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने दुगड्डा चौकी में इसकी सूचना दी थी।
सोशल मीडिया के नुकसान फायदे दोनों हैं यहाँ पर सोशल मीडिया के जरिये नाबालिग का दो दिन में ही पता चल गया और पुलिस बच्ची को गाजियाबाद से कोटद्वार ले आई है।15 मार्च से गायब नाबालिग को कोटद्वार टीम बनाकर ढूंढ रही तजि लेकिन सफलता नही मिल रही थी वही सोशल मीडिया पर कुछ मीडिया कर्मियों के द्वारा फ़ोटो ओर डीटेल पोस्ट की गसी थी जिससे उसकी मात्र दो दिन में ही जानकारी मिल गई।