Connect with us

उत्तराखंड

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने राजस्व वादों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर एसडीएम कोटद्वार को लगाई कड़ी फटकार

कोटद्वार-पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने राजस्व वादों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर एसडीएम कोटद्वार को कड़ी फटकार लगाते हुए सभी वादो का जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए।कोटद्वार एसडीएम के साथ साथ यमकेश्वर,लैंसडाउन सहित अन्य को भी चेतावनी दी।अधिकारी पांच साल और उससे अधिक समय से लंबित राजस्व वादों को निस्तारण में अनावश्यक देरी कर रहे हैं,जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


तहसीलों व राजस्व परिषद के आंकड़ों में असमानता होने पर जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों व संबंधित तहसीलों के एसएम को फटकार लगाई।जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा की गई।जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने तहसीलों में वादों के लंबित पड़े होने पर नाराजगी जताते हुए निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को 1 से 2, 3 से 5 और 5 वर्ष से अधिक लंबित वादों के निस्तारण को केसवार तिथि निर्धारिण कर रोस्टर जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए।राजस्व वादों की सुनवाई की तिथि निर्धारण में पेशकार स्तर से देरी की जाती है,उस ऐसी स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News