Uncategorized
छापेमारी के नाम पर करते हैं खानापूर्ति अधिकारी
कोटद्वार शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम छापेमारी करने निकली…दुकानदार की दबंगई देखने को मिली बार बार अधिकारियों के कहने पर भी दुकान का दरवाजा खोलने को तैयार नही हुआ
जो कि तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं पहले बात करवाने की लगातार बात कह रहा है…खाद्य सुरक्षा विभाग ने जूस की दुकान पर छापेमारी की..जूस की दुकानों से शिकायत मिल रही थी कि केमिकल मिलाकर उपभोक्ताओं को जूस बेचा जा रहा है..बद्रीनाथ मार्ग पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जूस की कई दुकानों से फलों के जूस के नमूने भरे,जिसे जांच के लिए भेज दिया गया…जांच रिपोर्ट आने के बाद इन दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।फ़ूड इंस्पेक्टर ने बताया कि 15 दिनों पहले भी चेकिंग अभियान चलाया गया था..जिसमे शहद,मिठाई ओर दूध के सेंपल लिए गए थे जिसमें से दूध की गुणवत्ता में कमी पाई गई है..जिस पर कार्यवाही की जाएगी।