Uncategorized
महर्षि विद्या मंदिर में मध्य सत्र में कुछ शिक्षकों को निकालने पर अभिभावकों ने विद्यालय में काटा हंगामा,स्थानीय पार्षद और पुलिस की मध्यस्थता में हुआ समझौता,पूर्व में एक शिक्षक ने छात्राओं से की थी अभद्रता उसी मामले ने पकड़ा तूल
कोटद्वार-महर्षि विद्या मंदिर में मध्य सत्र में कुछ शिक्षकों को निकालने पर
अभिभावकों ने शुक्रवार को विद्यालय में हंगामा काटा। स्थानीय पार्षद और
पुलिस की मध्यस्थता में विद्यालय में दोनों पक्षों में वार्ता हुई, जिसके बाद
ही मामला शांत हुआ।आपसी समझौते के तहत शिक्षण सत्र की समाप्ति तक सभी शिक्षक विद्यालय में बने रहेंगे।
शुक्रवार को अभिभावक महर्षि विद्या मंदिर बीईएल रोड पहुंचे।यहां अभिभावकों ने जमकर हंगामा काटा।अभिभावकों का कहना था कि विद्यालय प्रशासन की ओर से इस शैक्षिक सत्र के मध्य में शिक्षकों को निकाला जा रहा है।शिक्षकों को निकाले जाने से बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। उनका आरोप था कि एक शिक्षक द्वारा पूर्व में छात्राओं से अभद्रता की गई। शिकायत के बाद उक्त शिक्षक को हटा दिया गया था। तभी से मामला तूल पकड़े हुए है। विद्यालय प्रशासन की ओर से अब कुछ अन्य शिक्षकों को हटा दिया गया है। स्थानीय पार्षद ऋतु चमोली और पुलिस की मध्यस्थता में दोनों पक्षों की वार्ता हुई…तय किया गया कि हटाए गए सभी शिक्षक शिक्षण सत्र समाप्ति तक यथावत विद्यालय में बने रहेंगे। यह भी तय हुआ कि कोई भी शिक्षक बच्चों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार नहीं करेगा।
प्रधानाचार्य रवींद्र सिंह गुसाईं ने बताया कि शुक्रवार को अभिभावक आए
थे। उनका कहना था कि हटाए गए शिक्षकों को अंतिम चेतावनी देकर उन्हें वापस बुलाया जाय।इस संबंध में अभिभावकों से लिखकर ले लिया गया है। भविष्य में शिक्षक ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे।यदि करते हैं तो प्रधानाचार्य
शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।अध्यापक से भी लिखकर ले
लिया गया है।