Connect with us

Uncategorized

62 बीघा जमीन के मामले में सोया हुआ था निगम 5 साल से नही लगी थी कोई तारीख,आयुक्त वैभव गुप्ता ने लिया संज्ञान

कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम की 62 बीघा जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है जिसकी लड़ाई पालिका के समय से लेकर निगम बनने के बाद भी लगातार अपनी जमीन के लिए लड़ रहा है।

लेकिन निगम की लापरवाही से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद निगम अपनी जमीन को बचाना ही नही चाहता है।सन 2018 के बाद से कोर्ट में कोई डेट ही नही लगी नगर निगम के नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के संज्ञान में 62 बीघा जमीन का मामला आया उसके बाद उनके द्वारा इस की फाइलें चेक की गई और 2018 के बाद 2023 मे मार्च में तारीख लगवाई गई जिसमें दूसरा पक्ष नहीं आया और अप्रैल में दूसरी तारीख लगाई गई है जहां एक और नगर निगम बाजार के अतिक्रमण को हटाने के लिए दिन रात एक कर रहा था वही अपनी जमीन को बचाने के लिए उदासीन रवैया अपनाए हुए था जिससे साफ जाहिर होता है कि निगम की शह पर ही अतिक्रमणकारी वहां पर कब्जा करके बैठे हुए हैं।

नगर आयुक्त-वैभव गुप्ता

वही नगर आयुक्त वैभव गुप्ता का कहना है 2018 के बाद से कोई तारीख नही लगी है और 5 साल बाद 2023 में मार्च में तारीख है दूसरी तारीख अप्रैल के आखिरी सप्ताह में लगी है और उम्मीद है फैसला निगम के पक्ष में ही आएगा और उसको जल्द खाली करवा लिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News