Connect with us

उत्तराखंड

ललिता ने समाजशास्त्र में यूजीसी नेट व सुनीत ने समाजशास्त्र में जेआरएफ की परीक्षा की उत्तीर्ण,छात्रों ने डॉ तनु मित्तल को दिया अपनी सफलता का श्रेय

कोटद्वार-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के द्वारा जारी किए गए यूजीसी नेट के परिणाम में कोटद्वार की ललिता ने समाजशास्त्र विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
डॉ तनु मित्तल 9 साल पहले इस बच्ची को वह अपने घर पर लेकर आईं थीं ओर उसी बच्ची ने समाजशास्त्र विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर ली है।गरीब व होनहार बच्चों के लिए ऑनलाईन क्लासेज भी देती हैं।डॉ मित्तल के दूसरे छात्र सुनीत मिश्रा ने समाजशास्त्र विषय में जेआरएफ की परीक्षा पास की है दोनों छात्रों ने डॉ तनु को इसका श्रेय देते हुए उनका आभार जताया है।

वही डॉ तनु मित्तल का कहना है कि जो अपने बच्चों के लिए अच्छे संस्थानों में महंगी महंगी शिक्षा और हर वो प्रयास अपने बच्चो के लिए करते है जिनसे उनके बच्चे समाज में आगे जाएं और ऊंचे ऊंचे पदों पर आसीन हो।अनाथ और गरीब बच्चों को सहायता तो करना दूर उनका मार्गदर्शन करने के लिए भी कोई तैयार नहीं होता।ऐसे में डॉ तनु मित्तल ने बच्चे को न सिर्फ अपने घर पर रखा बल्कि उसे स्नातक,स्नातकोत्तर एवं बी एड में पढ़ाया और अपनी मेहनत और लगन से ललिता ओर सुनीत ने उनकी मेहनत को बेकार नही होने दिया और सफलता प्राप्त की।

छात्रा ललिता के अन्य भाई और बहन दुगड्डा के सुभाष बाजार में रहते है।ललिता ने आज अपने स्वर्गीय माता और पिता को याद करते हुए कहां की अगर डॉ तनु मित्तल न होती तो वो आज यह सफलता प्राप्त न कर पाती।सुनीत मूल रूप से सीतापुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है सुनीत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपनी गुरु डॉ0 तनु मित्तल को दिया।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News