उत्तराखंड
लैंसडाउन क्षेत्र में हुए हादसे के बाद भी नहीं जागा प्रशासन, क्षमता से अधिक सवारियां ढो रहे मैक्स मालिक
कोटद्वार-लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में हुए मैक्स हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई।प्रशासन सख्ती का दावा कर रहा है लेकिन इसके बावजूद पहाड़ के दर्जनों रूटों पर मैक्स वाहन से लेकर बसें भी बेधड़क क्षमता से ज्यादा सवारियां ढ़ो रही हैं।

हर साल इसी तरह कई हादसों में दर्जनों यात्री अपनी जान गंवा देते हैं…लैंसडाउन हादसे के बाद से प्रशासन और परिवहन विभाग लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाकर वाहनों पर ठोस कार्रवाई रह रहा है…. बारात की बसों से लेकर मैक्स वाहनों की चेकिंग की जा रही है और अधिक यात्री होने पर जुर्माना और वाहन सीज भी किए जा रहे है….हांलाकि यात्रियों से छतों में बैठ के यात्रा करना अपनी मजबूरी बताया,यात्रियों का कहना है कि उनके इलाके में बस सेवा बहुत कम है ऐसे में मजबूरन उन्हें जान जोखिम में डालकर वाहनों की छतों में बैठकर यात्रा करनी पड़ती है..
