उत्तराखंड
निगम ने कल देर शाम व पुलिस ने आज अतिक्रमणकारियों पर की कार्यवाही,ठेली वालों में मचा हड़कंप
कोटद्वार-कोटद्वार पुलिस ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए बाजार में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए आज एक बड़ी कार्रवाई की।निगम ने कल देर शाम और पुलिस ने आज सड़कों पर घूम रही 30 से 40 ठेलियों का चालान काटा और सभी ठेलियों को कोतवाली कोटद्वार में लाकर खड़ा कर दिया।इस कार्रवाई से ठेली चलाने वाले विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।स्थानीय व्यापारियों और ठेली वालों ने इसे अनियंत्रित बताते हुए कहा कि त्यौहारी सीजन में लोगों की खरीदारी बढ़ जाती है और इस प्रकार की कार्रवाई से उनके व्यवसाय पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
निगम के आयुक्त वैभव गुप्ता और पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह कदम यातायात व्यवस्था को बनाए रखने और बाजार में भीड़-भाड़ को कम करने के लिए उठाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि त्यौहारों के दौरान सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी।