उत्तराखंड
लाइसेंस होलसेल का पटाखे बेचे रहे रिटेल में,एफएसओ ने कहा होलसेल वालों को रिटेल में बेचने की परमिशन नही,होलसेल वाले प्रशासन को ठेंगा दिखा बेच रहे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पटाखे
कोटद्वार-कोटद्वार में पीस कमेटी की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया था कि शहर के बीच में कोई भी पटाखे नहीं जलाए जाएंगे। इसके अलावा, होलसेल में पटाखे बेचने वाले विक्रेताओं को रिटेल में बेचने की अनुमति नहीं दी गई है। इसके बाबजूद भी नजीबाबाद रोड और पटेल मार्ग पर कुछ होलसेल विक्रेता रिटेल में पटाखे बेचने का कार्य कर रहे हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी (एफएसओ) ने बताया कि होलसेल में पटाखे बेचने वालों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे रिटेल में पटाखे नहीं बेचेंगे। बावजूद इसके, कुछ व्यापारी नियमों का उल्लंघन कर मनमानी तरीके से पटाखे बेचने में जुटे हुए हैं।प्रशासन हर साल दीपावली से पहले इस प्रकार की चेतावनी जारी करता है, लेकिन व्यापारी हर बार इन निर्देशों की अनदेखी करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की सख्ती के बावजूद पटाखे विक्रेता अपनी गतिविधियों में कोई रोक-टोक नहीं मानते हैं, जिससे शहर के माहौल में तनाव पैदा हो सकता है।इस संबंध में प्रशासन ने कहा है कि वे स्थिति पर नजर रखेंगे और किसी भी प्रकार की अवैध बिक्री पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में सख्त कार्रवाई करें ताकि दीपावली का पर्व सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके।