उत्तराखंड
फैक्ट्री मालिक प्रदूषण से बचाव के लिए चिमनियां लगाएं अन्यथा फैक्ट्रियों को बन्द करवाने के लिए कॉंग्रेस कार्यकर्ता देंगे धरना
कोटद्वार-कोटद्वार के जशोधरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद सरिया बनाने वाली इंगट की दर्जनों फैक्टरियों से निकलने वाले धुंए से परेशान लोगों ने पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड से मामले में संज्ञान लेने की मांग की है…ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्टरियों में चिमनी का इस्तेमाल ना किए जाने से इलाके में प्रदूषण फैल रहा है…धुंए से परेशान स्थानीय महिलाओं ने प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया…
ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड से फैक्टरियों की जांच की मांग की है।लोगों के आरोप है कि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की मिली भगत के चलते मानकों को ताक पर रखकर इंगट फैक्ट्रियां चल रही हैं।वही रंजना रावत का कहना है कि कुछ दिन पहले भी उपजिलाधिकारीको ज्ञापन सौंपा था लेकिन उपजिलाधिकारी ने कोई कार्यवाही नहीं करी।प्रशासन का ऐसे ही रवैया रहा तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी।