उत्तराखंड
लैंसडाउन में हिन्दू पंचायत धर्मशाला की लीज दर में भारी बढ़ोतरी से लोगों में नाराजगी,दिया सांकेतिक धरना
कोटद्वार: सैन्य व पर्यटन नगरी लेन्सडौन में स्थित हिन्दू पंचायत धर्मशाला की लीज दर अचानक बढ़ाए जाने से स्थानीय लोग नाराज हैं। वर्ष 1932 में मंजूर हुई इस धर्मशाला की लीज पहले 7 रुपये वार्षिक थी…जिसे अब बढ़ाकर 3.49 लाख कर दिया गया है।

स्थानीय जनता का कहना है कि धर्मशाला गरीब और असहाय लोगों के सामाजिक कार्यक्रमों का एकमात्र केंद्र है, ऐसे में इतनी बड़ी बढ़ोतरी अन्यायपूर्ण है।
नागरिकों ने मांग की है कि छावनी क्षेत्र को स्थानीय निकाय में शामिल कर विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जाए और धर्मशाला सहित अन्य लीज भूमि का मालिकाना हक स्थानीय लोगों को दिया जाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
