उत्तराखंड
दिल्ली फार्म में कुट्टी काटने की मशीन का पहिया टूटकर 100 मीटर दूर खड़े आकाश के लगने से मौत,हाजी नंगला तिगरी गांव मुरादाबाद का रहने वाला था युवक
कोटद्वार-कोटद्वार से लगे यूपी के दिल्ली फार्म इलाके में कुट्टी काटने की मशीन में काम कर रहे मजदूर की मशीन के पहिए की चपेट में आने से मौत हो गई..


22 वर्षीय आकाश कुट्टी काटने की मशीन से 100 मीटर दूर खड़ा था इस दौरान मशीन का तेजी से घूम रहा पहिया टूटकर उसपर जा टकराया जिससे मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गया…इससे पहले मजदूर को बेस अस्पताल कोटद्वार पहुँचा पाते मजदूर की रास्ते मे ही मौत हो गई.. ..मजदूर हाजी नंगला तिगरी गांव मुरादाबाद का रहने वाला था…




