उत्तराखंड
बारातघरों का कूड़ा उठाने के संदर्भ में बारातघर के मालिकों से की आयुक्त ने वार्ता,प्रत्येक शादी का निगम की गाड़ी का 2000 व 2 रुपये किलो के हिसाब से देना होगा शुल्क
कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम ने वेडिंग पॉइंट के मालिकों के साथ में कूड़ा निस्तारण के सम्बंध में एक बैठक की।बैठक में बारातघर एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित कई बारातघर के मालिक आये और अपनी बात भी रखी।सीजन में अधिकांश बारातघर फुल होते हैं ऐसे में किस तरह निगम की सुविधा मिल सकेगी।शादियों के दिनों में वेडिंग पॉइंट से निकलने वाले कूड़े का चार्ज निर्धारित किया गया।

यदि निगम की गाड़ी कूड़ा उठाएगी उस स्थिति में वेडिंग पॉइंट वाले 2000 रुपये व स्वयं की गाड़ी होने पर 1000 रुपये व 2 रुपये किलो के हिसाब से प्रत्येक शादी में होने वाले कूड़े का शुल्क देना होगा।
वही नगर आयुक्त का कहना है कि बारात घरों का कूड़ा उठाने के लिए निगम की तरफ से सुविधा दी जा रही है और उसके लिए निर्धारित शुल्क लिया जाएगा।कुछ वेडिंग पॉइंट वाले कूड़े को जला देते हैं या इधर उधर फेंक देते हैं।ऐसे करते पाएं जाने पर चालानी कार्यवाही की जाएगी।




