Uncategorized
62 बीघा जमीन के मामले में आयुक्त पर टिंकी सबकी निगाहें,जल्द फैसला आने की जगी उम्मीद
कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम की 62 बीघा जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है जिसकी लड़ाई पालिका के समय से लेकर निगम बनने के बाद भी लगातार अपनी जमीन के लिए लड़ रहा है।
लेकिन निगम की लापरवाही से अंदाजा लगाया जा सकता है
कि शायद निगम अपनी जमीन को बचाना ही नही चाहता था।सन 2018 के बाद से कोर्ट में कोई डेट ही नही लगी।वही नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के संज्ञान में जब 62 बीघा जमीन का मामला सामने तब से ही डेट लगनी शुरू हुई हैं।जहां एक ओर नगर निगम बाजार के अतिक्रमण को हटाने के लिए दिन रात एक कर रहा है वही दूसरी ओर अपनी जमीन को बचाने के लिए भी लगातार प्रयास किया जा रहा है।
नगर आयुक्त-वैभव गुप्ता
वही नगर आयुक्त वैभव गुप्ता का कहना है 2018 के बाद से कोई तारीख नही लगी है और 5 साल बाद 2023 मार्च से डेट लगनी शुरू हुई है और अब अगली डेट 28 नवंबर की लगी है…उम्मीद है जल्द ही इसका फैसला हो जाएगा।