Uncategorized
महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के पास सुलभ शौचालय बनाया तो होगा आंदोलन
कोटद्वार-कोटद्वार के लाल बत्ती पर स्थित जीआईसी स्कूल की जमीन को खुर्द बुद्ध करके वहां पर एक सुलभ शौचालय लखनऊ की पार्टी के साथ अनुबंध करके बनाया जा रहा है।जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन देते हुए इस निर्माण कार्य को रुकवाने की बात कही है…
साथ ही प्रवेश रावत का कहना है कि जब पहले से ही दो सुलभ शौचालय वहां से थोड़ी दूरी पर बने हुए है।इसलिए उस जगह पर सुलभ शौचालय बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है।वही कॉंग्रेस नेता प्रवेश रावत का कहना कि जहां पर सुलभ शौचालय बनाने की बात हुई है कुछ कदम की दूरी पर ही महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा लगी हुई है और वहां पर सुलभ शौचालय बनाना सरासर गलत है।मैं पूरे वैश्य समाज के साथ हूँ अगर आंदोलन की आवश्यकता पड़ी तो वह भी करेंगे लेकिन महाराजा अग्रसेन जी का अपमान बर्दाश्त नही किया जाएगा।अगर यह सुलभ शौचालय नहीं रोका जाता है।तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।